Farf Adarsh Gram Yojana (FAGY) is an initiative started in 2016 by adopting few villages in Bhadohi district, Uttar Pradesh. FARF’s research team organized door-to-door survey to understand the socio-economic problems. Open meetings in adopted villages were also organized and ground level problems are documented. Documentaries are also made so that problems can be shared with decisive authority on social media. Based on the survey work, a comprehensive survey report was prepared in June-2016 and reports were shared with District Magistrate, Chief Development Officer, Block Development Officer etc.
In this initiatives, we have set-up one notice board in each villages to share all the village level information including budget, expenses, etc in public places. FARF has also set-up a complain box (own by FARF) in these villages so that if there is any problems at village level, villagers can directly reach to FARF’s office.
फार्फ आदर्श ग्राम योजना (FAGY): उद्देश्य
- महिलाओं तथा अन्य अति दुर्बल वर्गों के साथ-साथ जरूरतमंदों को आजीविका के लिए रोजगार अवसर तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों (बीपीएल) को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध करना।
- प्रत्येक परिवार को, प्रत्येक वित्त वर्ष में, कम से कम 100 दिनों का गारंटीयुक्त मजदूरी रोजगार प्रदान कर ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को आजीविका सुरक्षा सुनिश्चित करना।
- सड़क मार्गों से नहीं जुड़ी गावों के लिए ग्रामीण सड़क-संपर्क का प्रावधान और ख़राब मौजूदा सड़कों को मरम्मत करके बाजार तक पहुंच उपलब्ध कराना।
- ग्रामीण क्षेत्रों में अति दुर्बल तथा बीपीएल परिवारों को आवास भूमि उपलब्धता कराना।
- बुजुर्गों, विधवाओं तथा विकलांग व्यक्तियों को सामाजिक सहायता उपलब्ध करना।
- जीवन स्तर के सुधार हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाएं उपलब्ध करना।
- ग्रामीण विकास के लिए कार्यकर्ताओं का क्षमता निर्माण करना तथा उन्हें प्रशिक्षण देना।
- ग्रामीण विकास के लिए स्वैच्छिक एजेंसियों तथा व्यक्तियों की भागीदारी का प्रोत्साहित करना।