Upcoming Events:
No Event is scheduled.
Activity Updates:
- Holi Milan Samaroh, 2022
- Transport request letter to local legislative member, March 2022
- RLLE (School of Rural Management) presentation on 23-Jan-2022
- During the lockdown, physical classes in villages themselves, Jan 2022
- Books distribution in villages at Peace Cottage School, July 2021
- Plantation program in villages, July 2021
- Organized Motivational Training Program at BPMG School, Bhadohi, Uttar Pradesh on 23rd March 2021.
- An opening of FARF Service Centre at Sanathpur village, Uttar Pradesh.
- A webinar Series on Rural Development – A heart to heart talk with Shri R K Misra on 19th July 2020
- An online workshop on Bhadohi Foundation day 30-Jun-2020 [photos] [media]
- Holi Milan Samaroh and Inauguration of FARF Services and Research Centre at Suriyawan on 22nd March 2019
- RLLE Students of XSRM, Bhubaneswar program at adopted villages in Bhadohi / Jaunpur (expected date: December 2018)
- Blanket Distribution and Choupal at Raipur & Hanuman Chak Village of Gyanpur, Bhadohi
- Kalrav and Rural Development Workshop – December 2018
- Meeting with Premyskills management to start Pilot project in one Model Government school in Jorai (30-Aug-2018)
- RLLE Students of XSRM, Bhubaneswar program at adopted villages in Bhadohi / Jaunpur (expected date: December 2017)
- Self Help Group formation by FARF (03 July 2018)
- Rural Development Workshop on 30th June 2018 (Bhadohi Foundation Day)
- Rural Development Workshop in Jaunpur District, Uttar Pradesh on 27-Nov-2017
- Door-to-door Survey in adopted Villages in June 2017
- Open Village level Choupal in June 2017
- Supporting Poor Child Education for the academic session 2017-2018: FARF enrolled 30 poor children distributed in two good private schools BPMG schools & Peace Cottage school in Bhadohi district.
- Ramanujam Maths Olympiad in 2016 and career counselling to Inter-Mediate students
- Open Meetings in Adopted Villages in 2016
- Video documentary of rural problem in Bhadohi district, Uttar Pradesh
- Rural Development Workshop in 2015
Weekly Updates (till June 2018)
************************************************************************************************************* Quarterly Update#1 (April – June 2018)
************************************************************************************************************* Monthly Update#4 (March 2018)
B. Identifying three Govt primary School with good Infrastructure to help them in providing quality of education from next academic session
C. Expanding our Child Education Support. We identified 10 more children from one adopted village and 5 more children from another district called Jaunpur in Uttar Pradesh. Few girls were dropped from English school due to financial problem.
D. Meeting with one very backward community in Schedule caste (Musahar caste) from one village where around 150 children do not go to school yet and many children don’t know the name of our country too. E. Also, at the time of gathering at Mahuapur village from Musahar, FARF has shared the information on importance of Self Help Group (SHG) with rural women and ensured how FARF can help them.2. In our adopted village Bhikharirampur, insecticides repellent applied to provent mosquitoes, soap and cleanliness things arranges in primary school and 16 solar lights were arranged in the school.3. Open meeting organized in BhikhariRampur successfully and proposal for next financially years are prepared.
************************************************************************************************************* Monthly Update#2 (January 2018)
************************************************************************************************************* Monthly Update#1 (December 2017)
- RLLE students of XSRM, Bhubaneshwar visit to Bhadohi for 45 days ongoing from 26-Nov-17 to 11-Jan-18. Three villages were selected for RLLE program: Sanathpur (Suriyawan), Bhikharirampur (Suriyawan) & Raiput (Gyanpur). Three topics were conducted from these students: MNREGA irregular payment and impact, Social & Behaviour Challenges in ODF and Bhadohi Carpet Challenges.
- Presentation meeting were conducted with Bhadohi DM Vishak ji.
- Meeting with Suriyawan BDO Smt Usha Pal is conducted and she shown interest to support FARF work.
- FARF team & RLLE students had Varanasi & Sarnath visit. Team also visiting a school run by Smt Pratibha Singh for small street children from beggars family,
- Awareness campaign for “Sarkar Aapke Dwar” on daily basis using social media.
- More plans for FARF Jaunpur in the guidance of FARF Jaunpur lead Dr. T P Tripathi are in process to execute.
*************************************************************************************************************
फार्फ कार्य – साप्ताहिक अपडेट#10-12 (18-नवम्बर से 8-दिसम्बर)
A. काफ़ी जद्दोजहद के बाद भिखारीरामपुर मे ODF की लिस्ट सार्वजनिक किन्तु 421 लोगों के कुल नामों मे केवल 325 लोगों का ही नाम सार्वजनिक
B. Xavier School of Rural Management, Orissa से ५ छात्रों का भदोही जनपद मे आगमन। छात्रों द्वारा ४५ दिनों तक गाँवों मे रहकर ग्रामीण विकास पर अध्ययन
C. जौनपुर जिले मे २७-नवम्बर को ग्रामीण विकास कार्यशाला सम्पन्न…
D. भदोही डीएम विशाख जी के साथ फार्फ टीम और Xavier के छात्रों की मुलाक़ात । विस्तृत चर्चा
E. भिखारीरामपुर मे 4-दिसम्बर को होने वाली शादी मे ज़रूरतमंद परिवार के आर्थिक मदद के लिये क़रीब १६ हज़ार से ज़्यादा कैश, अनाज, कपड़ों आदि की मदद
F. उड़ीसा से आये प्रोफ़ेसर कुमार के साथ गोद लिये तीन गाँवों का दौरा
G. फार्फ द्वारा पढ़ाये जा रहे 29 बच्चों मे १५ बच्चों को स्वेटर का वितरण
H. सनाथपुर मे खुली बैठक कराने के लिये सेक्रेटरी और बीडिओ द्वारा गाँवों का सुपरविजन कराने के लिये बराबर संघर्ष
I. PMGDISHA के अन्तर्गत सनाथपुर गाँव मे लोगों को डीजिटल ट्रेनिंग देने के लिये रजिस्टरेश्न शुरू
*************************************************************************************************************
*************************************************************************************************************
फार्फ कार्य – साप्ताहिक अपडेट#9. (11-नवम्बर से 17-नवम्बर)
A. भिखारीरामपुर मे 4-दिसम्बर को होने वाली शादी मे ज़रूरतमंद परिवार के आर्थिक मदद के लिये मिलकर सहयोग राशि के संग्रह का प्रयास। आठ हज़ार और समान का संग्रह अब तक।
B. फार्फ संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों को भदोही से बाहर भी प्रसार करने का निर्णय किया है। इसी दिशा में 27-नवम्बर को जौनपुर जनपद (मछली शहर) मे पहली ग्रामीण विकास पर कार्यशाला का आयोजन किया है। फार्फ परिवार मे जुड़े …Dr T P Tripathi जी के नेत्रत्व मे कार्यकर्म का आयोजन हो रहा है।
C. Xavier Institute of Rural Management के RLLE कार्यक्रम के लिये तीन गाँवों का चयन कर लिया गया है: भिखारीरामपुर, सनाथपुर और रायपुर।
D. जनसुनवायी मे डाली गयी तीन शिकायतों का ग़लत रिपोर्ट लगाकर निस्तारण। दुबारा प्रशासन से लिखित , मौखिक शिकायत की गयी है।
E. पाँच नये आय प्रमाण पत्र का बनना पर कुटुम्ब रजिस्टर की कापी सेकरेट्री से ना मिल पाने के कारण पेंशन कार्य पूर्ण रूप ले ठप।
F. सनाथपुर और भिखारीरामपुर दो गाँवों के सेक्रेटरी संतोष जी के वजह से रूके हये निम्न चार कामों को जल्द से जल्द समयबद्ध तरिके से पूरा कराने की अपील:
a) भिखारीरामपुर और सनाथपुर गाँव के ODF की लिस्ट
b) भिखारीरामपुर मे हम सब के द्वारा शुरू कराये गये एक शौचालय के लिये सरकारी सहयोग प्रथम सरकारी राशि (५०००/-)
c) हम सब कई ग़रीब वृद्धों के पेंशन के लिये आय प्रमाण पत्र बनवाने के बाद पेंशन फ़ार्म नही जमा कर पा रहे है क्योंकि आप से कुटुम्ब रजिस्टर की कापी नही मिल पा रही है।
d) सनाथपुर मे खुली बैठक कब करवायेगे । 26 नवम्बर या 29 नवम्बर को करवा सकते है तो फ़ाइनल कव्फर्म बताइये। D. फार्फ के लिये नये स्टाफ़ की तलाश कुछ समय के लिये स्थगित।
*************************************************************************************************************
*************************************************************************************************************
फार्फ कार्य – साप्ताहिक अपडेट#8 (4-नवम्बर से 10-नवम्बर)
A. Xavier Institute of Rural Management ने अपने 6 छात्रों को फार्फ के निगरानी मे RLLE कार्यक्रम के तहत 45 दिन के लिये भदोही मे भेजने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम 27-नवम्बर से 11-जनवरी तक होगा। यह सभी छात्रों फार्फ के साथ मिलकर ग्रामीण विकास पर काम करेंगे ।
B. सुरियावां मे सड़क मरम्मत के लिये डाली गयी जनसुनवायी शिकायत को तीसरी बार उसी उत्तर के साथ निस्तारित कर दिया गया की सड़क… निर्माण के लिये प्रेषित किया जायेगा । उस बार फार्फ ने शिकायत को डीएम विशाख जी को अवगत करा दिया है की शिकायतों को ग़लत तरह से निस्तारण किया जा रहा है।
C. सनाथपुर गाँव मे बैठक क़राने के लिये बीडिओ जी और सेकरेट्री के साथ बातचीत द्वारा २६-नवम्बर या २९-नवम्बर को कराने का प्रयास ।
D. फार्फ के लिये नये स्टाफ़ की तलाश जारी। कोई नया प्रमाण पत्र का आवेदन नहीं।
*************************************************************************************************************
*************************************************************************************************************
फार्फ कार्य – साप्ताहिक अपडेट#7 (28-अक्टूबर से 3-नवम्बर)
A. लंबे समय से लेखपाल की हड़ताल के ख़त्म होने के बाद ग़रीब वृद्धों के पेंशन या ग़रीब छात्रों के वज़ीफ़ा के मदद के लिये डाले गये 7 आय प्रमाण पत्र बन गये।
B. तीन शिकायतें जन सुनवायी मे डाली गयी है: आय व्यय को सार्वजनिक करने के लिये , धनराशि का पूरा सदुपयोग ना होने और सड़क मरम्मत के लिये।
C. सनाथपुर गाँव मे बैठक क़राने के लिये बीडिओ जी और सेकरेट्री के साथ फालोअप।
D. फार्फ के लिये नये स्टाफ़ की तलाश।
*************************************************************************************************************
*************************************************************************************************************फार्फ कार्य – साप्ताहिक अपडेट#6 (21-अक्टूबर से 27-अक्टूबर)
A. फार्फ ने गाँवों मे डीजिटल सर्विस को बढ़ाने के लिये सरकार की एक पहल Training on Digital Literacy की शुरूआत PMGDISHA की शुरूआत गोद लिये गाँव सनाथपुर (सुरियावां) से की है। ऋषि राज मिश्रा जी के अगुवाई मे यह सेवा शुरू की गयी है।
B. फार्फ संस्था के पहल पर और भदोही के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सतीष सिंह जी के सहयोग से, स्वच्छ भारत अभियान के तीसरी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य मे 23-अक्टूबर को एक मेडिकल शिविर का आयोजन गाँव भिखारीरामपुर (सुरियावां) में सफलता पूर्वक किया गया। यह शिविर क़रीब सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चली। शिविर मे क़रीब 400 लोगों के आने की सम्भावना व्यक्त की जा रही हैं। फार्फ आदर्श ग्राम योजना के प्रमुख श्री रामदत्त जी के देखरेख मे हुये इस शिविर मे क़रीब 350 लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श के साथ निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गयी।
श्री रामदत्त जी के अलावा फार्फ टीम की तरफ़ से योगेश जी , ऋषि राज मिश्रा , अशोक मिश्रा आदि ने संचालन किया।
C. लेखपालों द्वारा चल रही हड़ताल के कारण कोई भी आय प्रमाण पत्र नया नहीं बन पाया है।
D. जनसुनवायी मे निस्तारित की गयी तीन शिकायतों पर दुबारा शिकायत भेजी गयी है जिसमें गोद लिये कुछ गाँवों मे जानकारी सार्वजनिक स्थल पर लगाने, सुरियावा मे ख़राब सड़क की मरम्मत आदि मुख्य बातें हैं।
E. दीपावली की रात्रि फार्फ आदर्श ग्राम योजना प्रमुख रामदत्त जी और फार्फ भदोही संचालक ऋषि राज मिश्रा जी ने दीपावली के शुभ अवसर पर भदोही के एक आदिवासी बस्ती मे जाकर बच्चों के साथ समय बिताये और ख़ुशियाँ बाँटी।
*************************************************************************************************************
*************************************************************************************************************
फार्फ कार्य – साप्ताहिक अपडेट#5 (14-अक्टूबर से 20-अक्टूबर)
## दिपावली अवकाश##
*************************************************************************************************************
*************************************************************************************************************
फार्फ कार्य – साप्ताहिक अपडेट#4 (7-अक्टूबर से 13-अक्टूबर)
A. फार्फ संस्था द्वारा भदोही के कुछ गाँवों जैसे भिखारीरामपुर , सागररायपुर, जोरई गाँव में प्रधान, सेक्रेटरी के सहयोग से सफलता पूर्वक खुली बैठक का आयोजन हुआ।
B. फार्फ संस्था के अनुरोध पर भदोही के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी के सहयोग से 23-अक्टूबर को एक मेडिकल शिविर का आयोजन गाँव भिखारीरामपुप में रखा गया है। आप सबकी जानकारी में अगर किसी भी व्यक्ति को कोई भी स्वास्थ्य की समस्या हो तो शिविर में ज़रूर भेजें ।
C. फार्फ रिसर्च टीम द्वारा वेबसाइट (www.farf.in) पर अंग्रेज़ी में ब्लाग की शुरूआत की गयी है जिससे देश-दुनिया में दूर दराज़ लोगों के साथ अनुभव शेयर किया जा सके। (Blog)
D. एक ग़रीब विकलांग का आय प्रमाण पत्र और छ: ग़रीब वृद्धों का आय प्रमाण पत्र सफलतापूर्वक बनवाया गया।
*************************************************************************************************************
*************************************************************************************************************
फार्फ कार्य – साप्ताहिक अपडेट#3 (30-सितम्बर से 6-अक्टूबर)
A. फार्फ संस्था ने भदोही के गोद लिये कुछ गांव जैसे भिखारीरामपुर, सनाथपुर, जोरई, सागररायपुर आदि मे 2अक्टुबर से 15 दिन चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े को ध्यान मे रखते हुये सेक्रेटरी , प्रधान से गांव मे खुली बैठक का दिन और समय को बताने की भी माँग की। आंशिक सफलता भी मिली पर कुछ जगह अभी खानापूर्ति की प्रक्रिया जारी है।
B. फार्फ परिवार और सोशल मीडिया पर दो नयी शुरूआत की गयी: ग्रामीण मीमांसा और ग्रामीण दर्पण।
C. ग़रीबों को पेंशन दिलाने के लिये 5 नये आय प्रमाण पत्र सफलता पूर्वक बनाये गये , 8 नये आय प्रमाण पत्र के लिये आवेदन किया गया और 3 लोगो के पेंशन फ़ार्म हलफ़नामा के साथ सरकारी कार्यालय मे जमा किये गये।
D. फार्फ संस्था के लिये एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही की Xavier School of Rural Management ने फार्फ के साथ Collaboration किया है जिसके अन्तर्गत वहाँ MBA की पढ़ाई कर रहे छात्र 45 दिनों तक शैक्ष्णिक कार्यक्रम के तहत फार्फ के संचालन मे कुछ गाँवों मे आकर शोध , सर्वे कर सकते है।
*************************************************************************************************************
*************************************************************************************************************
फार्फ कार्य – साप्ताहिक अपडेट#२ (२२-सितम्बर से २9-सितम्बर)
A. फार्फ संस्था ने भदोही के करीब दर्जनों गाँवों मे ग्रामीण विकास के इच्छुक लोगो को फोन करके किये जा रहे कार्यों के बारे मे बताया।
कुछ लोगो ने गांव सम्बन्धी और मदद माँगी है जिसे आने वाले दिनों मे किया जायेगा ।
B. फार्फ संस्था ने BPMG Public School के प्रबंधक श्री प्रवीण जी द्वारा बताये गये प्रकरण और ख़राब सड़क के मामले को डीएम विशाख जी को सीधे अवगत कराया है और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुये इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई का अनुरोध किया। साथ ही संस्था ने जनसुनवायी मे भी शिकायत की जिसे लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव पास करके जल्द कराने का आश्वासन दिया है।
C. भदोही मे सरकार द्वारा चलाये जा रहे ODF अभियान मे मदद के लिये फार्फ संस्था द्वारा अति ग़रीबों के शौचालय के लिये निर्माण कार्य शुरू हो चूका है। रामदत्त जी की निगरानी मे भिखारीरामपुर गांव मे श्री राजकुमार जी के शौचालय का कार्य आरम्भ हो चूका है।
D. फार्फ द्वारा गोद लिये गये एक गांव सनाथपुर मे पंचायत भवन ना होने की शिकायत को यह कहकर निरस्त तक दिया गया की धनराशि का अभाव है।
E. फार्फ द्वारा गोद लिये गये भिखारीरामपुर गांव मे सार्वजनिक जगह पर अवैध रूप से किये जा रहे क़ब्ज़े संबंधित शिकायत को यह कहकर निरस्त किया गया की
यह ज़मीन विवादित है और मामला न्यायालय मे सुलझा लिया जाये।
F. फार्फ द्वारा ग़रीबों वृद्धों को पेंशन योजना से जोड़ने के लिये चलाये जा रहे अभियान मे करीब ७ नये आय प्रमाण पत्र गत सप्ताह मे बनवाये जा चूके हैं । पेंशन फ़ार्म की प्रकिया अभी बाकी है।
G. ग़रीबों के लिये डाले गये शुरू के ६ आय प्रमाण पत्र जो की लेखपालों द्वारा ४८०००/- बन गये थे, लेखपालों द्वारा अपनी गल्ती मान लिये जाने के बाद फार्फ ने शिकायत को आगे ना बढ़ाने का फ़ैसला लिया है। फार्फ का उद्देश्य किसी को व्यक्तिगत नुक़सान नही है, जब तक की ऐसा करना बहुत आवश्यक ना हो। आप को जानकार ख़ुशी होगी शुरू के ६ आय प्रमाण पत्र को छोड़कर अब सभी प्रमाण पत्र लेखपालों द्वारा पात्र के अनुरूप ही बनाये जा रहे हैं।
************************************************************************************************************
*************************************************************************************************************
फार्फ कार्य – साप्ताहिक अपडेट#1 (14-सितम्बर से 21 सितम्बर)
A. फार्फ संस्था ने भदोही के गोपीगंज स्थित बड़े शिव मंदिर प्रांगण मे हुये जनपद के सभी CSC-VLE (जन सेवा केन्द्र ) मीटिंग मे भाग लिया और पूरे जनपद मे जय तिवारी और अन्य CSC साथियों के सहयोग से बन रहे सोसाइटी मे पूरा सहयोग का आश्वासन दिया । फार्फ Official Associate कृष्णा ने फार्फ की तरफ से भाग लिया ।
B. फार्फ द्वारा गोद लिये गये गाँवों मे चार गाँवों मे खुली बैठक और जानकारियाँ को सार्वजनिक को लेकर जो शिकायत जन-सुनवाई मे डाली थी, वोह यह कह कर निरस्त कर दी गयी थी की मीटिंग समय से हो रही है और रजिस्टर मे सब दिखाया गया है। इसी मामले पर फार्फ ने सबुत के साथ फिर से जन सुनवाई मे शिकायत की है।
C. फार्फ द्वारा गोद लिये गये एक गांव मे पंचायत भवन ना होने और एक गांव मे सार्वजनिक जगह पर अवैध रूप से किये जा रहे क़ब्ज़े को लेकर शिकायत की गयी है।
D. फार्फ द्वारा ग़रीबों को पेंशन योजना से जोड़ने के लिये चलाये जा रहे अभियान मे करीब ११ आय प्रमाण पत्र बनवाये जा चूके हैं । आप को जानकार ख़ुशी होगी शुरू के ६ आय प्रमाण पत्र को छोड़कर अब सभी प्रमाण पत्र लेखपालों द्वारा पात्र के अनुरूप ही बनाये जा रहे हैं।
E. फार्फ की तरफ से पेंशन से सम्बन्धित सभी दस्तावेज़ ग़रीबों की तरफ से समाज कल्याण विभाग मे जमा कराये गये हैं।
F. फार्फ की तरफ से गोद लिये गाँवों मे चार गाँवों की जानकारी के लिये RTI भेजी गयी है।
*************************************************************************************************************